ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय ने दरगाह परिसर,लंगर,कार्यालय गेस्ट हाउस का किया औचक निरीक्षण,,,,।
दरगाह कार्यालय के भृष्टाचारियो को खामियां मिलने पर बक्शा नही जायेगा,,,आईएएस अपूर्वा पांडेय
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में आईएएस अपूर्वा पांडेय ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आज शाम पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। बताते चले कि ज्वाइंट का रुड़की पदभार करने के उपरांत यह पहला दौरा रहा।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के कलियर पहुंचने पर दरगाह की आय को हानि पहुंचाने वाले लोगो मे हड़कम्प रहा ओर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के चारो तरफ घेरा डालकर इसलिये रखा गया कहीं कोई अक़ीददत मन्द कार्यालय के इन कुछ भृष्टाचारियो की शिकायत न कर दे।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कार्यालय, लंगर खाने,दरगाह परिसर एवम बन्द किया गया साबरी गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अपूर्वा पांडेय ने कहा कि किसी भी भृष्टाचारी को बख्शा नही जायेगा, शिकायत मिलने पर जांच कराकर कानूनी कार्यवाही हरहाल में अमल में लायी जायेगी।उन्होंने बताया कि दरगाह के गेट खुलने पर जल्द ही दोबारा कलियर पहुंचकर निरीक्षण कर खामियों को दूर किया जायेगा।इस मौके पर निरीक्षण के दौरान लेखाकार सफीक अहमद,सुपरवाइजर सारिक,सिकन्दर ,अफजल,हारून,इंतखाब, अस्लम कुरेसी मौजूद रहे।