कलियर क्षेत्र में नशीली दवाइया , स्मेक,गांजा,चरस,कारोबार बना क्षेत्रवासियों के लिये अभिशाप,,,असद मिंया साबरी
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को नशा तस्करों की सूचना देनी चाहिये थाना पुलिस को,,,धर्मेंद्र राठी थानाध्यक्ष
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर नगर पंचायत क्षेत्र के साथ ही अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्थल होने के कारण विश्व विख्यात स्थान है।जहां लोग यहां पर अपनी आस्थाओं के प्रति हाजरी लगाकर अपने दुखों को दूर करते है वहीं इस तीर्थ स्थल पर कुकृत्यों की भी जन्म स्थली बनता जा रहा है।इस समय कलियर क्षेत्र में नशे की दवाइयां,स्मेक,चरस,गांजा आदि जगह जगह बिकना आम बात हो गयी है।जिसके लिये थाना पुलिस भी अभियान चला कर कुछ चुटभय्ये तस्करों को जेल भेज रही है ,लेकिन बड़े तस्कर व संरक्षण दाताओं की तरफ अभी पुलिस के हाथ नही पहुंच पा रहे है।कलियर शहर में चाय की दुकान से लेकर अवैध खुले मेडिकल स्टोर ओर परचून की दुकान तक स्मेक आदि नशे का यंत्र मिलना आम हो गया है।इस सम्बंध में गद्दीनशीन परिवार के समाजसेवी असद मियां साबरी ने मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ में प्रार्थना पत्र देकर कलियर क्षेत्र में बच्चों व बड़ो के लिये अभिशाप बन नशा खोरी को जड़ से खत्म करने की मांग की है।वहीं थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि शहर की जनता का सहयोग ओर जनप्रतिनिधियों के संरक्षण न मिले तो क्षेत्र से जल्दी ही नशाखोरों का सफाया किया जायेगा।उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को शिकायत के बजाय अगर क्षेत्र की जागरूक जनता पुलिस का सहयोग कर समय से ऐसे तस्करों की सूचना थाना पुलिस को दे तो कारगर होगा।

