प्रेस क्लब रुड़की के समस्त सम्मानित सदस्य बाइलॉज के अनुसार कानून के दायरे में चुनाव कराने पर ध्यान दें,मेरी किसी से व्यक्तिगत रंजिश नही,रिपोर्ट मुकद्दमा से डराना धमकाना समस्या का कोई हल नही मामला सिर्फ बाइलॉज का है ,,,चो0 अनवर राणा
रुड़की
अनवर राणा
प्रेस क्लब रुड़की के चुनाव को लेकर मेरा किसी पत्रकार बन्धु से कोई व्यक्तिगत विवाद नही है ,लेकिन बाइलॉज की अनदेखी व नियम विरुद्ध मनमानी से कराये जा रहे चुनाव के हमेशा में हमेशा खिलाफ रहूंगा ।जब कोई संस्था बनाई जाती है तो उसका बाकायदा बाइलॉज बनाकर उसके मुताबिक ही नियम कानून के दायरे में उसका चुनाव करना,सदस्यता बढ़ाने का कार्य व वित्तीय वर्ष का वार्षिक लेखाजोखा चार्टर्ड अकाउंटेंट की संस्तुति से पंजीकरण करना होता है।ऐसा वर्तमान प्रेस क्लब के कुछ मठाधीशों ने आज 30 जून 2021 तक नही किया है।किसी भी पंजिकृत या अपँजिकरत संस्था का कार्य उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत करना व नये सदस्य बनाये जाकर उसका उन्नति का दायरा बढाना होता है,लेकिन 2020-21 के बोर्ड ने बाइलॉज के अनुसार कार्य नही किया जिसकी जांच तक चुनाव स्थगित कर नये सदस्यों के लिये सदस्यता खोलनी चाहिये ओर उसके बाद ही प्रेस क्लब रुड़की का विधिवत बाइलॉज के अनुसार चुनाव कराना चाहिये।मेरा निजी एतराज कुछ मठाधीश पर इसलिये है क्योंकि में इस क्लब के द्वारा पूर्व में कराए गये दो चुनाव में बतौर सदस्य भगा लिय्य एक मे उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ा ओर दूसरे चुनाव में सभी पत्रकार भाइयो के सहयोग से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा जिसमे मात्र पांच या छह वोटों से स्वर्गीय सरदार सिंह सैनी वरिष्ठ पत्रकार से हार गया था।उसके बाद कुछ मठाधीस वरिष्ठ पत्रकारों ने पहले तो प्रेस क्लब रुड़की की बिना किसी कारण साजिशन सदस्यता से महरूम किया ओर फिर चुनाव के समय मुझे बतौर सहायक चुनाव अधिकारी बनाकर 2020-21 का चुनाव सम्पन होने के उपरांत सदस्य बनाने का भरोसा दिया गया,जो प्रेस क्लब रुड़की के चुनाव सम्बन्धी रेकॉर्ड में आज भी दर्ज है ।लेकिन प्रेस क्लब रुड़की के कुछ चुनिंदा लोगो ने चार ऐसे पत्रकारों सम्पादक दैनिक अखबार राव इमरान,चो0 अनवर राणा,बालेन्द्र कश्यप व एक अन्य को साजिशन सदस्यता से दूर रखा जो चुनाव लड़ना व लड़ाना भी जानते ओर दूसरी तरफ अन्य पार्टी के एक प्रवक्ता व फोटो ग्राफरो,यूट्यूब चैनल,फेस बुक चेनल को सदस्यता दिलाकर निजी संगठन बनाने की कवायद फिर से शुरू की जा रही जो प्रेस क्लब रुड़की के संविधान व बाइलॉज के भी खिलाफ है ओर पत्रकारों का हनन भी है।मेरी अपने बड़े व छोटे पत्रकार बन्धुओ से प्रार्थना है कि किसी मुकद्दमा व रिपोर्ट से डराने धमकाने का प्रयास न करके मुझे समझाने का प्रयास करे में कहाँ गलत हूँ मै अगर गलत हूँ तो मुझे क्षमा लेने में भी कोई गुरेज नही डरने की कोई बात ही नही बस बाइलॉज के तरीके से चुनाव सम्पन हो ऐसी मेरी प्रार्थना है अन्यथा में नियम कानून से ऐसे संगठन का विरोध कर रहा हूँ करता रहूंगा चाहे मुझे न्यायालय की शरण क्यों न लेने पर मजबूर होना पड़े।गोदी संगठन नही पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिये कानून के दायरे में संगठन बने किसी की मोनोपोली नही होनी चाहिये सभी पत्रकार भाई सम्मानीय है बाइलॉज पढ़े ऐसी मेरी मंगल कामना आपके साथ है,किसी मठाधीस के बहकावे में न आयें।