महानगर suwj प्रेस क्लब रुड़की इकाई का अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा महामंत्री दीपक मिश्रा,उपाध्यक्ष चो0 अनवर राणा,मनव्वर, गोरव वत्स बना,अनुशासन समिति अध्यक्ष पत्रकार देशप्रेमी बने ,,,।
रुड़की
अनवर राणा।
स्टेट यूनियन आंफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स रुडकी इकाई का गठन किया।इसमें कृष्ण कुमार शर्मा अध्यक्ष व दीपक मिश्रा महामंत्री चुने गए।
आदर्श नगर रुड़की श्री गार्डन वेंकट हाल में वरिष्ठ पत्रकार जगदीश प्रसाद शर्मा “देशप्रेमी” की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन करने का निर्णय लिया गया।इसमें कृष्ण कुमार शर्मा दैनिक जागरण अध्यक्ष,दीपक मिश्रा दैनिक जागरण महामंत्री व नितिन कुमार रुडकी हब कोषाध्यक्ष चुने गए।इनके अलावा चो•अनवर राणा दैनिक रुडकी बुलेटिन,मुनवर हुसैन हिन्दुस्तान,गोरव वत्स रुडकी हब उपाध्यक्ष,रीना डंडरियाल दैनिक जागरण,अमित शर्मा रुडकी हब सचिव बनायें गये।
यूनियन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष/इकाई संयोजक मो गुलबहार गोरी ने सर्वसम्मति से चुनाव होने के पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।चुनाव में अमित सैनी अमर उजाला,मुकेश गोयल दैनिक जागरण ,मोनू शर्मा अमर उजाला, मुकेश रावत अमर उजाला व भारत भूषण हिन्दुस्तान को इकाई का कार्यकारिणी सदस्य तथा जगदीश प्रसाद शर्मा “देशप्रेमी” पंजाब केसरी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय अनुशासन समिति में रमन त्यागी दैनिक जागरण,दीपक सेमवाल हिन्दुस्तान व अंकित गर्ग अमर उजाला चुने गए।बैठक में प्रदेश नेतृत्व के साथ पत्रकार हितो को लेकर संघर्ष करने का संकल्प लिया गया। रमन त्यागी के संचालन में हुई बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत प्रदान करने के साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।अनुशासन समिति के अध्यक्ष श्री देशप्रेमी व अंकित गर्ग ने कहा कि विस्तार के बाद कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।