इमली रोड़ स्थित रुड़की में कबाड़ी के आवास में रखे केमिकल में लगी भयंकर आग ,फायर बिर्गेड पुलिस  रुड़की ने आग पर काबू करने का किया पूरा प्रयास,,,,।

इमली रोड़ स्थित रुड़की में कबाड़ी के आवास में रखे केमिकल में लगी भयंकर आग ,फायर बिर्गेड पुलिस रुड़की ने आग पर काबू करने का किया पूरा प्रयास,,,,।

इमली रोड़ स्थित रुड़की में कबाड़ी के आवास में रखे केमिकल में लगी भयंकर आग ,फायर बिर्गेड पुलिस
रुड़की ने आग पर काबू करने का किया पूरा प्रयास,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
रुड़की में इमली रोड स्थित एक कबाड़ी के आवास में आग लग गई आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई इसके साथ ही आवाज के अंदर किसी केमिकल के रखे होने की आशंका है जिसके कारण लगातार धमाकों की आवाज भी आवास के अंदर से आ रही है। वही घटना में एक सिपाही भी मामूली रूप से घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के इमली रोड पर इस्लाम कबाड़ी का आवास है अचानक की आज उक्त आवास में आग की लपटें निकलने लगी आग की लपटें निकलती आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें लगातार बढ़ती रही वही आवाज के अंदर से लगातार धमाकों की आवास भी आती रही बताया गया है कि उक्त आवास में या तो किसी केमिकल के रखे होने की आशंका है या फिर घरेलू सिलेंडर फ़टना धमाकों का कारण है। बताया गया है कि हादसे में एक सिपाही को भी मामूली चोटें आई है जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।

उत्तराखंड