दरगाह कार्यालय सुपरवाइजर का कारनामा,पीआरडी को साथ लेकर प्रबंधक बन बिना अनुमति निजी कार्य मे व्यस्त,,,।
सुपरवाइजर की शिकायत भी उच्च अधिकारियों के कार्यालयों में बिना जांच कराए फांक रही धूल ,,,।
रुड़की
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह कार्यालय की लचर व्यवस्था दिनप्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। 14 जुलाई 2021 को दरगाह का एक सुपरवाइजर सिकन्दर बिना प्रबंधक/लेखाकार की परमिशन के बगैर ही एक पीआरडी को साथ लेकर निजी कार्य के लिये अपना सिक्योरिटी गार्ड बनाकर ले गया।जिसकी सूचना मिलने पर दरगाह कार्य वाहक प्रबंधक /लेखाकार शफीक अहमद ने सुपरवाइजर/पीआरडी का ग्रुप में जवाब तलब किया है।जानकारी के अनुसार सुपरवाइजर द्वारा पीआरडी को बिना परमिशन व छुट्टी लिए साथ लेकर जाना नियम विरुद्ध व कार्मिक नियमावली के विरुद्ध कार्य लगातार किया जा रहा है,क्योंकि उक्त सुपरवाइजर उच्च अधिकारियों के सम्बंध का नाजायज इस्तेमाल कर लगातार दरगाह को नुकसान पहुंचाने में लगा है।जिसकी शिकायत भी उच्च अधिकारियों के कार्यालयों में बिना जांच कराए धूल फांक रही है।अब देखना यह है कि नवनियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय आईएएस इस कि कार्यशैली की जांच किसी मजिस्ट्रेट अधिकारी से कराकर इसके पाप का पर्दाफाश कर पायेगी या नही,या पूर्व की भांति ही शासन से आई मजिस्ट्रेटिय जांच के आदेश की तरह ही दरगाह कार्यालय में आने पर गुम हो जायेंगे।