नालों की सफाई व निर्माण युद्ध स्तर पर होने के बावजूद हल्की बरसात में रुड़की क्यों हो जाती है जलमग्न,,,।

नालों की सफाई व निर्माण युद्ध स्तर पर होने के बावजूद हल्की बरसात में रुड़की क्यों हो जाती है जलमग्न,,,।

नालों की सफाई व निर्माण युद्ध स्तर पर होने के बावजूद हल्की बरसात में रुड़की क्यों हो जाती है जलमग्न,,,।

नगर निगम द्वारा कराये निर्माण कार्यो में कमीशन खोरी के चलते सड़को व नालों का जल्दी ही हो जाता है टूटना शुरू,,,,।

रुड़की।

अनवर राणा

नगर निगम रुड़की द्वारा विकास को पहली प्रार्थमिक का ढिंढोरा पीटते लगभग दो वर्ष हो चुके है लेकिन जो विकास के नाम पर कार्य किये जा रहे है उनमें कमीशन खोरी होने से धरातल पर गुणवत्ता व निर्माण सामग्री का कोई ध्यान नही रखा जा रहा है।जिसके लिये निगम के मेयर गोरव गोयल ने इसके लिये कोई योजना नही बनाई है।नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नालों की सफाई का कार्य बरसात शुरू होने पर भी युद्ध स्तर पर जारी है।मेयर गौरव गोयल स्वयं नाला सफाई कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं तथा नालों की सफाई में लगे नाला गैंग के कर्मचारियों को बेहतर ढंग से नालो की तरह तक सफाई करने एवं नालों से निकले मलबे को उठाने,ताकि आने जाने वाले नागरिकों को असुविधा ना हो के आदेश दिए।उन्होंने कहा कि बरसात शुरू हो चुकी है ऐसे में नाला सफाई कार्यों में तेजी लाई जाए,जिससे कि बरसात के पानी की निकासी बेहतर हो सके एवं जलभराव की समस्याओं उत्पन्न ना हो सके।

उत्तराखंड