पर्यावरण संतुलन के लिये  पेड़ लगाना जरूरी,,,राशिद भीम आर्मी

पर्यावरण संतुलन के लिये पेड़ लगाना जरूरी,,,राशिद भीम आर्मी

पर्यावरण संतुलन को पेड़ लगाना जरूरी,,,राशिद भीम आर्मी
रुड़की
अनवर राणा
नगर पंचायत भीम आर्मी की टीम ने हरेला पर्व पर दूषित हो रहे पर्यावरण की रोकथाम के लिये पेड़ लगाये।सभी भीम आर्मी के सदस्यों ने कहा है कि सभी को वरक्षारोपन करना अनिवार्य है,साथ ही पेड़ो के संरक्षण पर भी सभी क्षेत्रवासियों को विशेष ध्यान देने की आवयश्यक्ता है।भीम आर्मी नगर अध्यक्ष राशीद अली व इस्तखार उर्फ अमन साबरी खादिम दरगाह साबिर पाक ने कहा कि जीवन मे सुविधाएं तो बढ़ी ही है,लेकिन पर्यावरण संतुलन के लिये वरक्षारोपन बहुत जरूरी है।इस मौके पर भीम आर्मी की पूरी टीम मौजूद रही।

उत्तराखंड