नगर पंचायत इमलीखेड़ा के प्रभारी अधिशासी अधिकारी का चार्ज मिला विनोद श्रय को ,,,।

नगर पंचायत इमलीखेड़ा के प्रभारी अधिशासी अधिकारी का चार्ज मिला विनोद श्रय को ,,,।

नगर पंचायत इमलीखेड़ा के प्रभारी अधिशासी अधिकारी का चार्ज मिला विनोद श्रय को ,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर नगर पंचायत के पद पर प्रमोशन पाकर रहे अधिशासी अधिकारी रहे रुड़की नगर निगम के लिपिक विनोद श्रय को नवसृजित नगर पंचायत इमली खेड़ा के प्रभारी अधिशासी अधिकारी के रूप में नयी जिम्मेदारी मिली है।उत्तराखण्ड के शहरी विकास सचिव (प्रभारी) विनोद कुमार सुमन ने इस सम्बंध में पत्र जारी कर प्रभारी ईओ विनोद श्रय को द्वारा तुरन्त चार्ज प्राप्त करने के आदेश दिये गये है ओर योगदान रिपोर्ट तुरन्त शासन को उपलब्ध कराने के आदेश दिये गये है।

उत्तराखंड