गैलेक्सी इवेंट्स की और से एथलीट नीरज चोपड़ा को उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग करने का दिया न्योता,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
गैलेक्सी इवेंट्स के फाउंडर और हिमालयन डेस्टिनेशन वेडिंग एक्सपर्ट ‘कुंवर शाहिद ‘ ने टोक्यो ओलम्पिक में गोल्ड जीतकर भारत का मान बढ़ाने वाले ‘एथलीट नीरज चोपड़ा’ को बधाई दी है
कुंवर शाहिद ने नीरज चोपड़ा को उत्तराखंड में आकर शादी करने का न्योता दिया है और कहा की यदि नीरज चोपड़ा उत्तराखंड आकर अपनी शादी करने का प्लान करते हैं तो वह उनकी शादी में होने वाली सभी सजावट का खर्चा खुद उठाएंगे।
कुंवर शाहिद ने नीरज की शादी के लिए वेडिंग थीम डिज़ाइन करने का काम भी शुरू कर दिया है।
नीरज की सगाई के लिए इन्होने पतित पावनि गंगा के किनारे को चुना है ताकि गंगा माँ का आशीर्वाद इनके बंधन को हमेशा मजबूत बनाये रखे।
शादी के लिए कुंवर ने देवभूमि उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर को चुना है जहा शिव और पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था।
कुंवर शाहिद 2010 से इवेंट प्लांनिग और वेडिंग डिजाइनिंग के व्यवसाय में है और कई बड़े फ़िल्मी सितारों और गायको को अपने इवेंट का हिस्सा बना चुके हैं जिनमे मुख्य रूप से फरहान अख्तर, गायक शान, रवीना टंडन, गायक KK, हार्डी संधू, दलेर मेहँदी, दर्शन रावल आदि प्रमुख हैं।