ठेको की शर्तों को पूरा कराने में कार्यालय स्टाफ के सामने लेखाकार/दरगाह प्रबंधक लाचार,,,।
शर्तो के विपरीत ठेका सोहन हलवा की एक से अधिक सजी दुकान,अत्यधिक पार्किंग प्रवेश शुल्क,फर्जी खादिमो पर लगाम नही लगाना , नोचन्दी जुमेरात व हर जुमा के दिन का चढ़ावा जमा कराने में भ्र्ष्टाचार के कारण दरगाह कार्यालय क्यों है नाकाम,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह कार्यालय स्टाफ के बढ़ते भ्र्ष्टाचार के सामने ईमानदार सख्शियत के नाम से जाने जाने वाले कार्यवाहक प्रबंधक/लेखाकार सफीक अहमद हकीकत में लाचार है या फिर कोई ओर कारण हो सकता है,लेकिन पूर्व प्रबंधक के कार्यकाल को भी दरगाह की वित्तीय हानि होने में आज पिछे छोड़ चुके है ओर जायरीनों की लगातार लुटाई जारी है।लेकिन दरगाह प्रबंधक नोटिस व अधिकारियों को अवगत कराने की बात कहकर अपनी लाचारी ओर दरगाह स्टाफ की भृष्ट कार्यशैली पर दिनप्रतिदिन पर्दा क्यों डाल रहे है इस मजबूरी को तो भलीभांति वही जान सकते है ।लेकिन इतना जरूर है दरगाह को वित्तीय हानि अधिक ओर ठेकेदारों को शर्तो के विपरीत स्टाफ मुनाफा कमाने में पूरा सहयोग दे रहा है,ओर जानकारी होने के बावजूद कार्यवाहक प्रबंधक द्वारा कार्यालय स्टाफ व ठेकेदारों पर कोई अंकुश नही लगाया जा रहा है जिससे दरगाह को काफी हानि उठानी पड़ रही है।