जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने  कलक्ट्रेट में देवबन्द-रूड़की नई रेल लाइन परियोजना के सम्बन्ध में, साल्हापुर, बहिस्तीपुर, पनियाला चन्दपुर एवं रहीमपुर के कृषकों के साथ की  बैठक

जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने  कलक्ट्रेट में देवबन्द-रूड़की नई रेल लाइन परियोजना के सम्बन्ध में, साल्हापुर, बहिस्तीपुर, पनियाला चन्दपुर एवं रहीमपुर के कृषकों के साथ की  बैठक

जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने  कलक्ट्रेट में देवबन्द-रूड़की नई रेल लाइन परियोजना के सम्बन्ध में, साल्हापुर, बहिस्तीपुर, पनियाला चन्दपुर एवं रहीमपुर के कृषकों के साथ की  बैठक

 

हरिद्वार

अनवर राणा

जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय से कलक्ट्रेट में देवबन्द-रूड़की नई रेल लाइन परियोजना के सम्बन्ध में, साल्हापुर, बहिस्तीपुर, पनियाला चन्दपुर एवं रहीमपुर के कृषकों के साथ एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में किसानों ने मुआवजे आदि के सम्बन्ध में अपना पक्ष रखा, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम हृदय से इस समस्या का समाधान चाहते हैं। इस पर किसानों ने सन्तोष व्यक्त किया।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की अपूर्वा पांडे, एसएलएओ, संतोष कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता रेलवे श्री अभिषेक कुमार सिंह, डिप्टी सी0ई0 श्री सतेन्द्र कुमार, श्री मगन सिंह ग्राम बहिस्तीपुर, श्री सुनील कुमार, श्री सक्षम सिंह एवं श्री कुरबान ग्राम साल्हापुर, श्री रिजवान ग्राम रहीमपुर आदि उपस्थित थे।
…………………..

उत्तराखंड