विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा का टूटा घमंड ,चंद्रशेखर मूर्ति अपने पुराने स्थान पर हुई स्थापित यूथ बिर्गेड चंद्रशेखर आजाद ने जनता के सहयोग का किया धन्यवाद,,,*

विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा का टूटा घमंड ,चंद्रशेखर मूर्ति अपने पुराने स्थान पर हुई स्थापित यूथ बिर्गेड चंद्रशेखर आजाद ने जनता के सहयोग का किया धन्यवाद,,,*

*विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा का टूटा घमंड ,चंद्रशेखर मूर्ति अपने पुराने स्थान पर हुई स्थापित यूथ बिर्गेड चंद्रशेखर आजाद ने जनता के सहयोग का किया धन्यवाद,,,*
रुड़की
अनवर राणा
रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा रुड़की के व्यापारी को फायदा पहुंचाने के लिये स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति को अपने स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने से रुड़की की जागरूक जनता में उबाल आ गया था। धीरे धीरे रुड़की के कुछ युवा जनप्रतिनिधियों ने चन्द्र शेखर आजाद यूथ बिर्गेड के नाम से संगठन बनाकर स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति को पुनः पुराने स्थान पर स्थापित करने की मुहिम चलाई गई जिसको रुड़की की जनता का भरपूर सहयोग मिला।वैसे यह मामला स्थानीय विधायक प्रदीप बत्रा की हठधर्मिता के कारण इतना तूल पकड़ा की न्यायालय तक भी पहुंच चुका है ।अब इस मामले में रुड़की की जनता को तब राहत मिली जब स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 से पूर्व चंद्रशेखर आजाद स्वतंत्रता सेनानी को न्याय मिल पाया ओर मूर्ति को आज 13 अगस्त को पुराने स्थान पर ही स्थापित किया गया।इस मौके पर मेयर गोरव गोयल,पूर्व पालिका अध्यक्ष पंडित दिनेश कौशिक , यूथ बिर्गेड के अध्यक्ष शक्ति सिंह राणा ,वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता युवा बिट्टू शर्मा आदि यूथ बिर्गेड के सभी साथी मौजूद रहे।

उत्तराखंड