इस प्रोजेक्ट से कश्मीर नजर आएगा पिरान कलियर दरगाह क्षेत्र,,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक विश्व विख्यात होने के बावजूद यहां पर देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटको के लिये दरगाह प्रशासन व वक्फ बोर्ड ने आजतक सौन्दर्यकरण व किसी पार्क का निर्माण नही किया है। दरगाह क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण व गन्दगी के कारण श्रद्धालुओ को काफी परेशानियों का सामना करने पर मजबूर होना तो पड़ता है है ,वही यहां पर जायरीनों के मनोरंजन व घूमने फिरने के लिये कोई माकूल इंतजाम भी नही किया गया है ।जबकि दरगाह साबिर पाक को करोड़ो रूपये की वार्षिक आय ठेको व श्रद्धालुओ द्वारा दिये जाने वाली दान की रकम से होती है।अब जिला अधिकारी हरिद्वार/दरगाह प्रशासक की पहल पर उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर यहां के सौन्दर्यकरण का मास्टर प्लान तैयार कर लगभग 43 करोड़ रुपये के कार्य किये जाने प्रस्तावित कर पास कर दिये गए है।जिनमे मुख्य रूप से श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिये कश्मीर की डल झील की भांति उत्तरी खण्ड गंगनहर की पुरानी नहर में सौन्दर्यकरण कर किश्तियों को छोड़ने का प्लान तैयार किया जा रहा है ,जिस कार्य मे सिंचाई विभाग उत्तरीखण्ड गंगनहर,लोक निर्माण विभाग,आरईएस विभाग के इंजीनियरों को जल्द मास्टर प्लान तैयार करके एस्टीमेट बनाने के निर्देश जिला अधिकारी/दरगाह प्रशासक ने एक माह पूर्व किये थे।जानकारी के अनुसार सभी विभागों के इंजीनियरों ने एस्टीमेट व मास्टर प्लान 2004 की तर्ज पर तैयार कर अधिकारियों की सेवा में भी प्रेषित कर दिया गया है।अब सब कुछ ठीकठाक रहा तो जल्द ही निर्माण दायी संस्थाओ को पैसा रिलीज कर सौन्दर्यकरण का कार्य शुरू किया जा सकता है।जिला प्रशासन के इस प्रोजेक्ट से पिरान कलियर जल्द ही कश्मीर नजर आयेगा।