नोएडा से छुट्टी मनाने आये दो अधिकारी ऋषिकेश गंगा में समाये,पुलिस शव की तलाश में जुटी,,,।
रुड़की
अनवर राणा
रविवार की छुट्टी मनाने के लिये आज सुबह 9 लोगो का समूह नोएडा से ऋर्षिकेश पहुंचा था।ऋर्षिकेश पहुंचते ही ग्रुप के एक सदस्य राहुल कुमार ने गंगा का आमचन करना चाह जिससे उसका पैर फिसल गया ओर वह गंगा में जा गिरा उसे डूबता देखकर साथ आये भानुमूर्ति ने उसे बचाने के लिये गंगा में छलांग लगा दी ।भानुमूर्ति भी गंगा के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया और दोनों देखते ही देखते गंगा में बह गये ।स्थानी मुनि की रेती पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों डूबे व्यक्तियों की तलाश की लेकिन किसी का शव अभी तक बरामद नही हुआ है।राहुल कुमार नोएडा की किसी कम्पनी में सेंटर हेड था मूल रूप से यू पी का रहने वाला था ओर मैनेजर भानुमूर्ति अपने परिवार के साथ पूर्वी दिल्ली में रहता था।दोनों के परिजनों को सूचना कर दी गयी है ।