मूर्ति अनावरण पर मेयर को अपनी करतूत पर उठानी पड़ी मंच पर शर्मिंदगी,,,,।

मूर्ति अनावरण पर मेयर को अपनी करतूत पर उठानी पड़ी मंच पर शर्मिंदगी,,,,।

झबरेड़ा विधायक ओर विवाद बने पर्यायवाची,,,।

मूर्ति अनावरण पर मेयर को अपनी करतूत पर उठानी पड़ी मंच पर शर्मिंदगी,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
रुड़की में गणेश पुल के चौराहे पर आज छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति की स्थापना के वक्त भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर झड़प हुई जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया।
मामला अनावरण की शिलापट को लेकर गर्माया जब रुड़की मेयर गौरव गोयल के बदले झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का नाम लिखा गया जिस के बाद आनन फानन में विधायक का नाम हटा कर मेयर का नाम लिख दिया गया। जिसके बाद झबरेड़ा विधायक प्रतिनिधि इस बात पर भड़क गए और गन्ना मंत्री यतीश्वरानंद के सामने ही जमकर हंगामा काटा गया।

उत्तराखंड