ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की का चार्ज लेने के उपरांत अंशुल सिंह पहुंचे कलियर दरगाह,की चादर पोशी,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
नवागन्तुक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह चार्ज लेने के बाद पिरान कलियर दरगाह में फूल पेश व चादर पोशी करने पहुंचे।दरगाह कलियर में हाजरी लगाने के बाद उन्होंने ने दरगाह के अंदर की व्यवस्था को जाना।उन्होंने कहा कि दरगाह पर आकर उन्हें सकून मिला है ओर देश व प्रदेश के साथ ही सभी सुख स्मृद्धि की दुआ की है।इस मौके पर उनके साथ तहसीलदार रुड़की,नायाब तहसीलदार ,लेखपाल एवं दरगाह प्रबंधक/लेखाकार सफीक अहमद,सुपरवाइजर इंतखाब आलम,सिकन्दर,सारिक,अफजाल, हारून,आदि स्टाफ साथ रहे