ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की का चार्ज लेने के उपरांत अंशुल सिंह पहुंचे कलियर दरगाह,,की चादर पोशी,,,।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की का चार्ज लेने के उपरांत अंशुल सिंह पहुंचे कलियर दरगाह,,की चादर पोशी,,,।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की का चार्ज लेने के उपरांत अंशुल सिंह पहुंचे कलियर दरगाह,की चादर पोशी,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
नवागन्तुक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह चार्ज लेने के बाद पिरान कलियर दरगाह में फूल पेश व चादर पोशी करने पहुंचे।दरगाह कलियर में हाजरी लगाने के बाद उन्होंने ने दरगाह के अंदर की व्यवस्था को जाना।उन्होंने कहा कि दरगाह पर आकर उन्हें सकून मिला है ओर देश व प्रदेश के साथ ही सभी सुख स्मृद्धि की दुआ की है।इस मौके पर उनके साथ तहसीलदार रुड़की,नायाब तहसीलदार ,लेखपाल एवं दरगाह प्रबंधक/लेखाकार सफीक अहमद,सुपरवाइजर इंतखाब आलम,सिकन्दर,सारिक,अफजाल, हारून,आदि स्टाफ साथ रहे

उत्तराखंड