- विधायक फुरकान ने कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन कर चुनाव के लिये भरा जोश,,,,।
रुड़की।
अनवर राणा
पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की मीटिंग के दौरान कोंग्रेस पार्टी के मेनोफेस्टो पर चर्चा कर जनजन तक पहुंचाने ओर आगामी 2022 चुनाव के लिये अभी से कमर कसने के आह्वान किया ।इस दौरान कोंग्रेस पार्टी की और से विधान सभा प्रभारी बनाये गये सरवर खान ने कार्यकर्ताओं को कोंग्रेस के मेनोफेस्टो के बारे में विस्तार से चर्चा की।इस मौके पर हाजी राव शेर मोहमद पूर्व हज कमेटी चैयरमेन, हाजी सईद हसन पूर्व राज्य मंत्री,विकास प्रधान ,जोधराज प्रधान,पूर्व कनिष्क ब्लॉक प्रमुख नाजिम त्यागी,विधान सभा अध्यक्ष सुभाष सैनी,जिला पंचायत सदस्य जगपाल ,कृष्ण पुरी,विधायक प्रतिनिधि इसरार शरीफ आदि से मेनोफेस्टो पर सुझाव लिये।