नाली के पानी को लेकर दो पक्षो में संघर्ष,पुलिस बल मोके पर तैनात,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
नाली के पानी को लेकर चले आ रहे संघर्ष में दो पक्षो में विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ गया कि देर शाम देखते ही देखते विवाद खूनी जंग में बदल गया।जिसमें 10 लोग घायल हुवे,पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल भिजवाया।
लक्सर कोतवाली के अकोड़ा कला गांव में पूर्व प्रधान पति सलीम ओर गांव के जयपाल के बीच नाली को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था।मंगलवार देर शाम दोनों ओर से जम कर लाठी डंडे ओर ईंट पत्थर चलेओर 10 लोग घायल हो गये। मामला अलग अलग समुदाय का होने पर गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है।अभी तक किसी भी ओर से तहरीर निहि आने के कारण मुकद्दमा दर्ज नही किया गया।एसपी देहात परमेन्द्र डोबाल का कहना है कि तहरीर आने पर मुकद्दमा दर्ज किया जायेगा।