हंसराज सचदेवा जी ने दिया मोर्चा की मुहिम को समर्थन
कोंग्रेस व अन्य पार्टियों का भाजपा के मुआवजा प्रकरण विरोध में लोकतांत्रिक जनमोर्चा को 12 सितंबर के लिये भरपूर मिल रहा समर्थन,,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा सेंट्रम होटल के मालिक, वरिष्ठ समाजसेवी हंसराज सचदेवा जी ने लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की की पीड़ितों को न्याय दिलाने को लेकर छेड़ी मुहिम का पुरजोर समर्थन किया है। उनका कहना है कि वे मोर्चा की पिछले 15 वर्षों से चलाई जा रही रुड़की जिला बनाओ तथा युवा बेरोजगारों को रोजगार दो समेत तमाम ज्वलंत मुद्दों को लेकर छेड़े संघर्ष से पूर्णतया सहमत हैं तथा प्रभावित भी। सचदेवा जी ने 12 सितंबर को प्रातः 10:30 बजे शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक रुड़की पर आयोजित मुआवजा प्रकरण को लेकर मोर्चा द्वारा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक व रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के विरोध प्रदर्शन में अपने साथियों के साथ शामिल होने की घोषणा भी की है । सचदेवा जी के नगर में अच्छे खासे रसूख हैं तथा अच्छी खासी पहचान भी है । उनका पीड़ितों को न्याय दिलाने की मुहिम में अपना समर्थन देना निश्चित तौर पर पीड़ितों की आवाज को ताकत देगा । लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी ने उनके समर्थन दिए जाने का हार्दिक स्वागत किया है।