राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के चादर पोशी कार्यक्रम में चंद कार्यकर्ता ही आये नजर,,,,खुली पोल,,,,।

राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के चादर पोशी कार्यक्रम में चंद कार्यकर्ता ही आये नजर,,,,खुली पोल,,,,।

राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के चादर पोशी कार्यक्रम में चंद कार्यकर्ता ही आये नजर,,,,खुली पोल,,,,।

सादाब शम्स की हुई बात सच मलाई चाटने को ही अल्पसंख्यक  भाजपा मोर्चे में बने है पदाधिकारी,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
भारतीय जनता पार्टी की सरकारों की मलाई चाटने वाले अल्पसंख्यको के हित में कार्य करने के लिये बनाये गये अल्पसंख्यक मोर्चा के चंद पदाधिकारी की संख्या देखकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुत ही मायूस नजर आये। पूर्व घोषित प्रोग्राम राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जमाल सिद्दीकी दरगाह साबिर पाक पर चादर पोशी करने कलियर पहुंचे ।ऊंची ऊंची डिंग फेंकने वाले प्रदेश लेवल व जिला लेवल के कथित नेता उनके स्वागत में अल्प संख्यको की नगण्य ही संख्या जोड़ पाए जो संख्या थी भी वह प्रदेश नेता के लेवल धारी व जिला लेवल के पदाधिकारी ही दिखाई दिये।वैसे तो झेंप उतारने ओर पब्लिक इक्कठा करने की नीयत से कथित नेताओ ने कव्वाली का भी प्रोग्राम किया लोगो ने उससे भी यहां पर दूरी बनाकर विरोध जताया है।स्थानीय लोगो का कहना ओर चर्चा यह है कि जीरो टोलरेश की भाजपा सरकार के होते हुवे जितना नुकसान दरगाह की आय का हुआ है इतना नुकसान व भ्र्ष्टाचार अन्य सरकारों में नही हो पाया। अल्पसंख्यक मुस्लिम धार्मिक स्थान होने के नाते पूरे पांच साल में भी भाजपा सरकार ने यहां कलियर धार्मिक स्थल को फूटी कौड़ी न देकर श्रद्धालुओ को निराश किया है,जिसकी वजह से अल्प संख्यको में निराशा ही उतपन हुई ओर मलाई चाटने वाले कथित नेता झूठा राग अलाप कर अपनी नेतागिरी चमकाते रहे ओर नेताओ के सामने झूठ ढिंढोरा पिटते रह गये।चादर पोशी के उपरांत नजराना वसूली को लेकर दरगाह सुपरवाजर ओर एक भाजपा नेता के बीच हुई कहासुनी की चर्चा भी क्षेत्र में व्याप्त हो रही है।

उत्तराखंड