लूट की झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ की कार्यवाही,,,धर्मेंद्र राठी

लूट की झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ की कार्यवाही,,,धर्मेंद्र राठी

लूट की झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ की कार्यवाही,,,धर्मेंद्र राठी
रुड़की
अनवर राणा
पिरान कलियर थाना पुलिस को धामपुर बिजनोर निवासी इमरान ने सूचना दी कि मेहवड पुल के पास अज्ञात लुटेरों ने मेरी रिक्शा को लूट लिया है।किसी तरह जान बचाकर में थाना पर पहुंचा हूँ। लूट की सूचना पर थाना पुलिस में हड़कम्प मच गया ओर लुटेरों की तलाश की तो कही पर पता नही चल पाया।पुलिस ने सख्ती से इमरान से पूछा तो उसने पूरा माजरा बयान कर दिया।पुलिस को पूछताछ में इमरान पुत्र अख्तर उत्तर प्रदेश धामपुर बिजनोर ने बताया कि रिक्शा मालिक ने झूट बिलवाया ओर रिक्शा मंगलोर कोतवाली में लावारिस हालत में पुलिस को खड़ी मिली।थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि लूट की झूठी सूचना देने पर इमरान पुत्र अख्तर का सम्बन्धित धारा में चालान किया गया है।

उत्तराखंड