*रुड़की बुलेटिन:एक नजर*
11 सितंबर को सभी छात्र दीक्षांत समारोह के मौके पर वर्चुअल रूप से आई आई टी प्रबंधन के साथ जुड़ेंगे,,,,।
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रदीप के. खोसला,,,।
रुड़की
अनवर राणा
आईआईटी के में पहली बार 21 वां दीक्षांत समारोह 11 सितंबर को शाम 4 बजे से वर्चुअल माध्यम से शुरू होगा। कोविड के चलते छात्रों को उपाधियां भी उनके घर पर डाक द्वारा भेजी जाएंगी ।खास बात ये है कि 11 सितंबर को सभी छात्र दीक्षांत समारोह के मौके पर वर्चुअल रूप से आई आई टी प्रबंधन के साथ जुड़ेंगे जिसकी तैयारियां बड़े पैमाने पर हो चुकी हैं। इस बार के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रदीप के. खोसला होंगे ।जबकि कार्यक्रम के अध्यक्ष बोर्ड ऑफ गवर्नर्स आईआईटी के अध्यक्ष बीवीआर मोहन रेड्डी होंगे ।इस मौके पर आईआईटी के डायरेक्टर प्रो ए के चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 1804 डिग्रियां छात्रों को प्रदान की जाएंगी। जिनमें 912 स्नातक,685 स्नाकोत्तर, और 207 डायरेक्टर की डिग्रीयां शामिल हैं।उन्होंने बताया कि पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसका यू ट्यूब पर भी प्रसारण किया जाएगा।इस कार्यक्रम को बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश की गई है। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया सैन डिएगो चांसलर प्रदीप के.खोसला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे जो आई आईटी रूड़कीं के लिए बड़े फख्र की बात है।उन्होंने कहा कि इस वर्ष 1804 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान करते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही है।उन्होंने कहा कि वह सभी छात्र छात्राओं से अपील करेंगे कि वह चुने हुए पेशे और समाज हित और देश हित मे कार्य करें उन्होंने सभी छात्र छात्राओं के सुनहरे भविष्य की कामना भी की।इस अवसर पर शैक्षिक कार्य के डीन प्रो अपूर्व कुमार शर्मा ने बताया कि दीक्षांत सामरोह को लेकर आई आई टी प्रबंधन और छात्रों में भारी उत्साह है।इस वर्ष 1804 छात्र छात्राएं डिग्रियां प्राप्त करेंगे जिनमे 258 छात्राएं और 1546 छात्र शामिल हैं।इस अवसर पर आई आई टी की मीडिया प्रभारी श्रीमती सोनिका श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं।