वक्फ माफिया व दरगाह माफियाओं सहित तथ्य छुपा कर 2019 हज यात्रा पर गये वक्फ इंस्पेक्टर मो0 अली के खिलाफ होगी कार्यवाही,,,,शमीम आलम

वक्फ माफिया व दरगाह माफियाओं सहित तथ्य छुपा कर 2019 हज यात्रा पर गये वक्फ इंस्पेक्टर मो0 अली के खिलाफ होगी कार्यवाही,,,,शमीम आलम

वक्फ माफिया व दरगाह माफियाओं सहित तथ्य छुपा कर 2019 हज यात्रा पर गये वक्फ इंस्पेक्टर मो0 अली के खिलाफ होगी कार्यवाही,,,,शमीम आलम

हज कमेटी बोर्ड ने 11 बिंदुओं पर चर्चा कर किया प्रस्ताव पास,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
उत्तराखण्ड हज कमेटी के अध्यक्ष शमीम आलम की अध्यक्षता में हज हाउस में बोर्ड की मीटिंग कर हज हाउस में मेंटिनेश ,वाहन खरीदने हेतु,2022 हज यात्रा के लिये सुविधा सम्बन्धी आदि 11 बिंदुओं पर विचार विमर्श कर प्रस्ताव पास किया गया।इस मौके पर हज कमेटी अध्यक्ष ने वक्फ बोर्ड उत्तराखण्ड में व्याप्त भ्र्ष्टाचार के सम्बंध में मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से मिलकर वक्फ माफियाओं व दरगाह माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कराने की बात प्रेस वार्ता में कही।उन्होंने बताया कि 2019 हज यात्रा में वक्फ इंस्पेपक्टर मो0 अली ने तथ्यों को छुपा कर अपने आपको सरकारी नोकरी में होंने की गलत जानकारी देते हुवे सरकारी खर्च का दुरुपयोग की, जिसकी जांच अंतिम चरण में होना बताया ।उन्होंने कहा कि हर हाल में मो0 अली से सरकारी पैसे की रिकवरी कर जेल भिजवाया जायेगा ।उन्होंने उक्त वक्फ कर्मी द्वारा वक्फ माफियाओं से सांठगांठ रखकर वक्फ की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाया।उन्होंने वक्फ प्रोपर्टीयो का सर्वे व ऑडिट कराने के प्रयास की भी चर्चा की।इस मौके पर हज कमेटी सदस्य भी मौजूद रहे।बैठक के एजेंडे की जानकारी अधिकारी अधिकारी मो0 मिशम के द्वारा दी गयी।

उत्तराखंड