ई रिक्शा चालक को नशा देकर लुटेरे रिक्शा लेकर फरार,,,।
रुड़की
अनवर राणा
थाना क्षेत्र पिरान कलियर महमूदपुर निवासी इसरार पुत्र यूनुस ई रिक्शा चलाने का कार्य करता है।रिक्शा चालक घर से अपनी रोजी रोटी के लिये ई रिक्शा लेकर शुक्रवार की शाम 5 बजे निकला था,लेकिन देर रात तक घर वापिस न आने पर व मोबाइल फोन बंद जाने को लेकर घर वालो में हलचल मच गई।घर वालो ने कलियर पर सभी जगह तलाश किया लेकिन कहीं पता नही चला।घरवालों के साथ ग्रामवासियों ने रात के समय रुड़की के रिक्शा स्टैंड पर तलाश किया लेकिन कहीं पता नही चल पाया।पूरे मजरे की गुमशुदगी रिपोर्ट थाना पुलिस कलियर को दी गयी।शनिवार को सुबह पुरानी कचहरी परिसर में लोगो ने एक व्यक्ति को नशे की हालत में देखा ओर घर वालो को सूचना दी।सूचना पर घर वालो ने इसरार को नशे की हालत में पाया ओर रिक्शा के बारे में जानकारी की तो ई रिक्शा नशा देकर लुटेरों को फरार बताया जा रहा है।अभी तक इसरार कुछ भी बताने की हालत में नही है।