नशा तस्कर जाकिर के द्वारा धार्मिक स्थलों पर होता है नशा सप्लाई,पुलिस को मिले सुराग,जल्द होगी गिरफ्तारी,,,,थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी
रुड़की
अनवर राणा।
एसटीएफ व कलियर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में नशा तस्कर जाकिर के साले सोएब हाल निवासी बेडपुर थाना पिरान कलियर को 9 किलो सात सौ पचास ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया,जो कलियर क्षेत्र में सप्लाई के लिये अपने बहनोई जाकिर के कहने पर ला रहा था। टीम के द्वारा मेहवड पुल पर गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में अपना नाम पता बताने के बावजूद शोएब ने अपने बहनोई के अंडरटेकिंग नशा तस्करी के कार्य को अंजाम देना बताया ।थाना कलियर पुलिस व एसटीएफ पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में शोएब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,लेकिन उसके बहनोई जो एक पार्टी का युवा विंग का प्रदेश अध्यक्ष बनकर होर्डिंग लगाकर स्थानीय पुलिस की आंखों में धूल झोंककर नशातस्करी का कारोबार चला रहा है उसकी गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज कर दिये है।थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि जल्द ही जाकिर पुत्र ताहिर को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।