पूर्व विधायक ने बसपा को मजबूती देने के लिये लक्सर विधान सभा की जनता का किया आह्वान,,,।

पूर्व विधायक ने बसपा को मजबूती देने के लिये लक्सर विधान सभा की जनता का किया आह्वान,,,।

पूर्व विधायक ने बसपा को मजबूती देने के लिये लक्सर विधान सभा की जनता का किया आह्वान,,,।
रुड़की/लक्सर
अनवर राणा।
गिरा ना पाओगे लाख चाहकर भी मेरी शख्सियत को,
मेरा कारवां मेरे चाहने वालो से चलता हैं,
हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक कद्दावर नेता बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक हाजी सहजाद की छवि जनपद हरिद्वार में ही नही उत्तराखण्ड की जनता में दो बार मामूली हार होने के बावजूद भी बरकरार है।उनकी साफ सुथरी छवि के कारण ही विरोधियों के द्वारा दुष्प्रचार फैलाने के बाद भी उनकी शख्सियत ऐसी है कि वो जहां भी जाते है उनके पीछे कारवां बनता चला जाता है।बसपा पार्टी के द्वारा उनको चुनाव में कलियर या लक्सर जहां से भी उतारा जायेगा उनके चाहने वालो की कोई कमी नही है।हार जीत कुदरत का फैसला होता है लेकिन उनपर ओर उनके चाहने वालो पर हार जीत का कोई असर नही होता। बुधवार को उन्होंने लकसर क्षेत्र के ऐथल ग्राम के मुस्लिम व सिख समुदाय के लोगो मे मीटिंग कर बसपा की रीति नीति का प्रचार प्रसार किया जिसका असर जनसमूह के इकट्ठा होने से ही पता चल जाता है।यही कहावत भी सही है कि शेर का कोई मुस्तक़िल इलाका नही होता,शेर जहां जाता है वही उसका इलाका होता है।हां उनकी इस लोकपिर्यता से विरोधियों का हाजमा जरूर खराब होता दिखाई दे रहा है।अब यह तो आने वाला समय ओर पार्टी ही तय करेगा कि हाजी सहजाद कलियर या लक्सर से कौंन सी सीट पर किस्मत आजमा सकते है,लेकिन यह बात जरूर है,,,,*गिरा ना पाओगे लाख चाहकर भी मेरी शख्सियत को,*
*मेरा कारवां मेरे चाहने वालो से चलता हैं*

उत्तराखंड