करोड़ो की आय को दीमक की तरह चाट रहा कार्यालय,,,न नियम ओर नियमावली कर रहे कर्मियों का मानसिक उत्पीड़न,,,,।
नियम ,संविधान व हाइकोर्ट का नही रहा कोई डर,लाखों उड़ा रहे कुछ कथित ओहदेदार,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
डबल इंजन की भाजपा सरकार में एक विभाग ऐसा भी है जो बिना नियम व नियमावली के ही हिन्दू मुसलिम सिख ईसाई सर्व धर्म की आस्था रखने वाली दरगाह साबिर पाक की करोड़ो रूपये की वार्षिक आय को बिना किसी डर के ठिकाने लगाने में लगा हुआ है।भाजपा की जिरो टोलरेंश की उत्तराखण्ड की सरकार के नाक के नीचे वक्फ बोर्ड के एक ईमानदार अधिकारी के साये में वक्फ का एक इंस्पेक्टर मो0 अली करोड़ो की संपत्तियों को खुर्दबुर्द कराकर स्वयं भी सरकारी नोकर बन हज कमेटी के लाखों रुपये अपने ऊपर खर्च करने में आरोपी बन चुका ओर हज कमेटी बार बार नोटिस देकर पैसा जमा कराने की गुहार लगा चुके है।वही दरगाह साबिर पाक की बागडोर 22/08/2020 के हाइकोर्ट नैनीताल के जनहित याचिका 87/2011के आदेशानुसार जिला अधिकारी हरिद्वार के हाथों में निहित होने के पश्चात भी अपना दखल व सीईओ वक्फ का दखल रखकर दरगाह साबिर पाक की वार्षिक आय का नुकसान पहुंचाने के कार्यो को अंजाम देता चला आ रहा है,जबकि हाइकोर्ट ने दरगाह प्रशासक जिला अधिकारी को नियुक्त किया हुआ है।उर्स के ठेको में धांधली व प्रशाद के ठेको में धांधली न्यूनतम डर से भी 20%व उससे अधिक छुड़वाने में अहम भूमिका निभाकर स्वयम के स्वार्थ में दरगाह की आय को नुकसान पहुंचाने का कार्य जिला प्रशासन के अधिकारियों को गुमराह कर किया जा रहा है।अनेक जांच इस सम्बंध में शासन स्तर से आने के बावजूद इन लोगो के मक्कड़ जाल की वजह से दरगाह कार्यालय में धूल फांक रही है।दरगाह कार्यालय में हुवे भ्र्ष्टाचार व अनियमितता की जांच के लिये शासन स्तर से डेढ़ साल पहले मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश भी आज तक कार्यालय में इन के भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़कर धूल फांक रहे है।अब देखना यह है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार व जिला प्रशासन कब तक इन भृष्टाचारियो के कार्यो की जांच करा पायेगा या नही ओर कब तक धूल फांक रही फाइलों की जांच हो पायेगी।