शायारा बानो ने की फुल व चादर पोशी,,,बच्चों में बांटी भाजपा किट,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के मजार पर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री राज्य मंत्री महिला आयोग की उपाध्यक्ष शायर बानो ने मजार पर फूल पेश व चादर पोशी कर मुल्क में अमन चैन की दुआओं के साथ भाजपा की दोबारा सरकार बनने की दुआ की।उन्होंने दरगाह वीआईपी रूम में कहा कि भाजपा की सरकार में अल्पसंख्यको के कल्याण की अनेक योजनाओं को चलाया जा रहा है ,जिससे मुस्लिमो व अल्पसंख्यको का विकास सम्भव हो सके।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजबाला सैनी,अजहर प्रधान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष,भाजपा की वरिष्ठ नेत्री शमा साबरीन,इसरार अल्वी,रईश अल्वी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।