कलियर,भगवानपुर में कोंग्रेस की 19 सितंबर को होने वाली परिवर्तन यात्रा का होगा ऐतिहासिक स्वागत व सम्मान,,,ममता राकेश विधायक
रुड़की/भगवानपुर
अनवर राणा।
कोंग्रेस पार्टी की 19 सितंबर को होने वाली परिवर्तन यात्रा के आगमन पर कलियर विधान सभा पहुंचने पर मेहवड पुल के पास सिंचाई विभाग की खाली पड़ी भूमि पर एक विशाल सम्मान समारोह का आयोजन कर कलियर विधायक हाजी फुरकान अली व उनके समर्थकों द्वारा किया जा रहा है ।वही भगवानपुर विधान सभा मे 19 अगस्त को परिवर्तन यात्रा के पहुंचने पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश के द्वारा बूथ स्तर पर कमेटी का गठन कर समर्थकों की मीटिंग नरेंद्र गार्डन में कर परिवर्तन यात्र के स्वागत व सम्मान समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है।विधायक फुरकान व ममता राकेश ने विधान सभा मे किसानों,छोटे व्यापारियों,मंहगाई के मुद्दों पर बहस कर भारतीय जनता पार्टी को जनता के आक्रोश से अवगत कराने का काम ही नही किया बल्कि आने वाले 2022 के चुनाव में उखाड़ फेंकने के लिये परिवर्तन यात्रा कर भाजपा को हटाने के लिये मिल का पत्थर साबित होगा।कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री पूर्व जिला सहकारी बैंक हरिद्वार के चेयरमैन रियासत अली ने कहा कि भगवानपुर में परिवर्तन यात्रा का स्वागत सत्कार ऐतिहासिक होगा।