अपहृता से दुष्कर्म की पुष्टि किए जाने पर पोस्को एक्ट के तहत आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,,,।
देहरादून।
अनवर राणा
थाना कैंट पुलिस ने नाबालिग की शकुशल बरामदगी के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 12 सितम्बर को पीड़िता के परिजनों द्वारा थाना कैंट आकर तहरीर दी गई कि उनकी पुत्री अंजली (काल्पनिक नाम) दिनांक 05 सितम्बर को अपनी नानी के घर वीरपुर घंडोड़ा कैंट गई थी जो दिनांक 10 सितंबर की रात्रि से लापता है और बिना बताए कही चली गई है। काफी तलाश करने पर भी नहीं मिल रही है। सभी रिश्तेदारों से मालूम करने बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने थाना कैंट में आकर अभियोग पंजीकृत कराया।
थाना स्तर पर गठित जांच कर रही टीम को सर्विलांस के माध्यम से लोकेसन हासिल हुई तो यह पता लगा कि आरोपी हिमांशु गुरंग पुत्र शेर बहादुर 25 निवासी इंद्रानगर गलजवाड़ी कैंट के साथ अलग अलग स्थानों पर रह रहा है और नेपाल जाने की फिराक में अपने रिश्तेदारों से पैसे इक्कठा कर रहा था । पीड़ित परिजनों की सहायता से आज आरोपी एवं अपहृता को गलजवाड़ी क्षेत्र से बरामद किया गया। आरोपी द्वारा अपहृता से दुष्कर्म की पुष्टि किए जाने पर पोस्को एक्ट के तहत भी गिरफ्तार कर जिला कारागार दाखिल किया गया।

