लोजमो व जिमेदार लोग करेनेगे पीड़ितों की मदद,,,।

लोजमो व जिमेदार लोग करेनेगे पीड़ितों की मदद,,,।

लोजमो व जिमेदार लोग करेनेगे पीड़ितों की मदद,,,।

मदन कौशिक और प्रदीप बत्रा ने चार वर्ष पूर्व ‌ढाई-ढाई लाख व तीन लाख रुपए का घोषित मुआवजा पीड़ितों को न देने पर लोजमो व जिम्मेदार लोग करेंगे पीड़ितों की मदद,,,।

रुड़की

अनवर राणा

लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की की कोर कमेटी के साथ-साथ पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी, उत्तराखंड बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष चौधरी सुखपाल सिंह एडवोकेट, शहीद चंद्रशेखर आजाद यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष शक्ति राणा पार्षद, आप नेता तनुज राठी, युवा नेता बिट्टू शर्मा समेत कई सामाजिक संगठनों के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने तय किया है कि जहां एक ओर सत्तारूढ़ दल के दो विधायकों मदन कौशिक और प्रदीप बत्रा ने चार वर्ष पूर्व ‌ढाई-ढाई लाख व तीन लाख रुपए का घोषित मुआवजा पीड़ितों को न दिए जाने का विरोध मोर्चा कर रहा है वहीं दूसरी ओर मोर्चा पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद करेगा। लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी ने बताया कि हल्लूमजरा प्रधान मांगेराम सैनी हत्याकांड में मृतक आश्रितों ने कभी भी मुआवजे की मांग की ही नहीं ।‌ वे आर्थिक रूप से सक्षम है इसलिए उन्होंने मुआवजा लेने से इनकार कर दिया दूसरी ओर शेरपुर चौकीदारों के दोहरे हत्याकांड के पीड़ितों तथा लाव्वा के तिहरे हत्याकांड के पीड़ितों जिनमें एक बालिका के दोनों हाथ कटे हुए हैं को आर्थिक सहायता की जाएगी ताकि परिवारों के भरण-पोषण में मदद मिल सके। विदित हो कि इन दोनों पीड़ित परिवारों को मोर्चा की ओर से पहले भी आर्थिक मदद की गई है। कमेटी में बार काउंसिल के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता राव मुनफैत अली, सी बी आर आई रुड़की के पूर्व उप निदेशक सरदार एम एस कालरा,युवा विंग के अध्यक्ष रविंद्र राणा, किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी आजाद वीर सिंह, महिला मोर्चा की अध्यक्षा सरिता सैनी एडवोकेट, उपाध्यक्ष नवऋषा सैनी, वरिष्ठ पत्रकार तपन सुशील, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश माहेश्वरी, वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक गुप्ता शामिल हैं।

उत्तराखंड