कोंग्रेस परिवर्तन यात्रा पहुंची कलियर, भगवानपुर विधायक ममता राकेश,फुरकान अहमद ने दिखाया दम,उमड़ा जनसमूह,,,,
भगवानपुर/कलियर
अनवर राणा
रुड़की हरिद्वार के बाद कोंग्रेस की परिवर्तन यात्रा कलियर व भगवानपुर पहुंची जहां पर प्रदेश नेता प्रीतम सिंह,प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोंडियाल,प्रभारी देवेंद्र यादव,सांसद टम्टा ,सह प्रभारी,वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह रावत , राष्टीय सचिव व विधायक मंगलोर काजी निजामुद्दीन आदि नेताओ के पहुंचने पर कोंग्रेसी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ ही भारी जनसमूह ने उनका भव्य स्वागत किया।प्रदेश नेतृव ने एक ही स्वर में यहां की जनता को अन्य नई नई पार्टियों के बहकावे न आने का आह्वान कर प्रदेश व देश की इस परिवर्तन की लहर में आहुति देने का आह्वान कलियर व भगवानपुर की जनता से किया।उन्होंने कहा कि देश मे आज किसान ,मजदूर,छोटे व्यापारियों से लेकर रेडी ,ठेले वाले ,बेरोजगार युवा सभी भाजपा की नीतियों से परेशान व तंग आ चुके है इसलिये प्रदेश में 2022 कई सरकार कोंग्रेस की बनाने के लिये कोंग्रेस को ही वोट दें।इस मौके पर हाजी फुरकान विधायक,ममता राकेस,पूर्व हज चेयरमैन राव शेर मोहमद,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक,वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता राजेन्द्र जाट,हाजी सईद हसन,सदस्य जिला पंचायत जगपाल,इसरार शरीफ,पूर्व राज्य मंत्री एवम पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मास्टर रियासत अली आदि नेताओ व कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन यात्रा में पहुंव्हे सभी प्रदेशीय व देश के नेताओ का स्वागत किया।