नेतागिरी के षड्यंत्र में कर्मचारियों में फूट डालकर कुछ नेता नगर निगम अधिकारी को करना चाहते है बदनाम,,,।

नेतागिरी के षड्यंत्र में कर्मचारियों में फूट डालकर कुछ नेता नगर निगम अधिकारी को करना चाहते है बदनाम,,,।

नेतागिरी के षड्यंत्र में कर्मचारियों में फूट डालकर कुछ नेता नगर निगम अधिकारी को करना चाहते है बदनाम,,,।
रुड़की।
अनवर राणा।
रुड़की नगर निगम में बोर्ड गठन के कुछ समय बाद से अधिकारियों व मेयर का विवाद जगजाहिर हो चुका है।अब षड्यंत्र के तहत सफाई कर्मचारी व सफाई नायक का झगड़ा कराकर नगर अधिकारी नूपुर वर्मा को कुछ नेता बदनाम करने की नीयत से फुट डालो राज करो कि नीति पर कार्य कर रहे है।सफाई कर्मी मोहित ने जो बेबुनियाद आरोप सफाई नायक पर लगाकर नगर अधिकारी नूपुर वर्मा का पुतला जलाने का काम किया ,उसमें सफाई नायक ने बताया कि यह सफाई कर्मी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतता है ओर मेरा काम हाजरी भरकर मस्टोल भरना भर होता है तनख्वाह अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक सफाई कर्मी की बैंक खाते में जाति है इसमें पैसा रखने का कोई मतलब निहि बनता है।उन्होंने बताया कि कुछ लोग दफ्तर के व कुछ नेतागिरी करने वाले लोग सफाई कर्मी की मार्फ़त षड्यंत्र रचकर नगर अधिकारी को झूठा बदनाम कराने पर तुले हुवे हैं।पुतला जलाने वाले इस कर्मचारी के बीमार होने पर सभी सफाई नायकों व कर्मियों ने कुछ पैसा इकठ्ठा कर आर्थिक मदद की थी।उक्त कर्मचारी अब बिल्कुल ठीक है लेकिन डयूटी पर न आकर तरह तरह के षड्यंत्र रचकर फर्जी हाजरी भरवाने की कोशिश करता है ऐसा न होने पर तरह तरह के षड्यंत्र रचकर झूठे आरोप लगाकर अन्य कर्मियों व नगर अधिकारी को बदनाम करने की कोशिश करता है।

उत्तराखंड