दरगाह साबिर पाक पर रसुमात निभाने के लिये सज्जादा नियुक्त करने की मांग,,,।
रुड़की
अनवर राणा
दरगाह साबिर पाक में सज्जादा नियुक्त करने के लिये उर्स 753 से पूर्व ही दरगाह पर कोई सज्जादानशीन न होने को लेकर दरगाह प्रशासक से पत्र लिखकर प्रबल मांग की गयी।दरगाह साबिर पाक में अभी तक कोई भी सज्जादानशीन उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड द्वारा नियुक्त नही है जिसकी सूचना वक्फ बोर्ड कार्यालय द्वारा दी जा चुकी है।परंतु हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक दरगाह साबिर पाक को करोड़ो करोड़ लोगों की आस्था का केंद्र बिंदु होने यहां की रसुमात को अदा करने के लिये बहुत ही काबिले तारीफ सूफी खलीक अहमद ने रसुमात अदायगी करने के लिये दरगाह प्रशासक जिला हरिद्वार व सीईओ वक्फ बोर्ड उत्तराखण्ड से अनुमति चाही है,ताकि यहां पर होने वाली सभी रसुमात को प्रशासक व सीईओ उत्तरामखण्ड से अनुमति प्राप्त व्यक्ति भलीभांति निभा सके,ओर दरगाह के अंदर किसी भी तरह की बेहुरमती न हो सके।