तीन बहने एक ही युवक से करती थी प्यार,घर से चारो हुवे फरार,,,।
रुड़की
अनवर राणा
एक युवक पर दो लड़कियों का दिल आने की खबरें तो आती रहती हैं। यूपी के रामपुर में एक साथ तीन लड़कियों का दिल एक युवक पर आ गया। तीनों रिश्ते में सगी बहनें भी हैं। हद तो तब हो गई जब परिजनों के विरोध करने पर आठ दिन पहले तीनों प्रेमी के साथ अचानक घर छोड़कर फरार हो गईं। इससे घर में खलबली मची हुई है। लोकलाज के डर से परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी है। वे फिलहाल रिश्तेदारों की मदद से तीनों बहनों की तलाश कर रहे हैं।
मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। आठ दिन पहले तीन सगी बहनें अपने घर से गायब हो गई थी। तीनों बहनों के गायब होने के बाद से ही परिवार के लोग आस-पास के गांवों में उनकी तलाश कर रहे हैं। परिजनों ने सारे रिश्तेदारों एवं मिलने वालों से इस बारे में पूछताछ कर ली है लेकिन अभी उनका कोई पता नहीं चला है।