साबिर पाक के उर्स में मात्र एक सप्ताह,प्रबंधन सुस्त,उर्स के ठेको की प्रकिर्या भी नही की शुरू,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के वार्षिक उर्स को सम्पन्न कराने के लिये दरगाह प्रशासन लगभग 15 दिन पूर्व ही तैयारियों में लग जाता था।लेकिन 753 वे उर्स में भी 752 वे उर्स की तरह ही दरगाह प्रशासन शिथिलता बरत कर तैयारियों के नाम पर मात्र खाना पूर्ति कर अपने चहेतों को करोड़ो रूपये के ठेको को मात्र कोटेशन के आधार पर ही देकर रस्म अदायगी करना चाहता दिखाई दे रहा।क्योंकि नियमानुसार किसी भी समाचार पत्र में लगभग 15 दिन पूर्व टेंडर प्रकाशित कराकर उर्स ठेको की नीलामी की जाती है।परन्तु दरगाह प्रशासन मात्र एक हफ्ता उर्स में रहने के बावजूद दरगाह प्रशासन सोया हुआ है।व्यस्तता के नाम पर उर्स शुरू होने पर चहेतों को फायदा पहुंचाने की नीयत से पूर्व में की जा रही व्यवस्थाओं को अभी तक नही कराया गया है।कोविड 19 कोरोना की तीसरी लहर से भी इस बार के उर्स को जोड़कर देखा जा रहा है, इसलिये दरगाह प्रशासन भी सुस्त पड़ा हुआ है।

