स्वछता अभियान के लिये जागरूक करने के लिये व अपने शहर को सुंदर बनाने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन ,,,आरसी रावत

स्वछता अभियान के लिये जागरूक करने के लिये व अपने शहर को सुंदर बनाने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन ,,,आरसी रावत

मैराथन दौड़ लगाकर नगर पंचायत कलियर के सभासदो ,चेयरमैन प्रतिनिधि ,ईओ व कर्मचारियों ने स्वछता के लिये किया जागरूक,एक्सिस बैंक ने किया सहयोग,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर नगर पंचायत बोर्ड के निर्वाचित सभासदों नाजिम त्यागी,परवेज मलिक,इस्तकार प्रधान सभासद पति,दानिश साबरी, गुलफाम आदि सभासदों व अधिशासी अधिकारी आरसी रावत,अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली व सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय से पीपल चोक तक मैराथन दौड़ लगाकर लोगो को स्वछता व सफाई के लिये जागरूक किया।नगर पंचायत के द्वारा जागरूक अभियान में एक्सिस बैंक के अधिकारियों ने दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभासद गुलफाम साबरी दिव्तीय स्थान प्राप्त करने वाले शहबान व तृतीय स्थान पर रहे सोनी को पुरस्कार व प्रस्त्ति पत्र दिया।साथ ही उपस्थित सभी लोगो को बैंक अधिकारियों ने टीशर्ट पहनाई है।अधिशासी अधिकारी आरसी रावत ने बताया कि स्वछता अभियान के लिये जागरूक करने के लिये व अपने शहर सुंदर बनाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ओर आशा की गई कि सभी शहरी इस कार्य को करने की अपनी जिम्मेदारी समझेंगे।

उत्तराखंड