गांधी जयंती के अवसर पर कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर विधायक हाजी फुरकान ने कहा सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर भाईचारा से करे प्रदेश व देश का उत्थान,,,,।
विधायक फुरकान के केम्प कार्यालय बेडपुर पेट्रोल पम्प स्थित गांधी जयंती के अवसर पर दी गयी श्रद्धांजलि,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद अपने केम्प कार्यालय पेट्रोल पंप बेडपुर में अपने दमर्थको के साथ गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
विधायक फुरकान ने कहा कि गांधी जी ने सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया। भारत को आजादी दिलाने के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करूणा का भाव पैदा करना होगा। यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी।
इस अवसर पर पिरान कलियर क्षेत्र के कोंग्रेस समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने भी महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।