कोंग्रेस चली गांव की ओर, कार्यक्रम में विधायक फुरकान गांव में प्रवास कर समझा रहे कोंग्रेस की विचारधारा,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
कोंग्रेस चली गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत कोंग्रेसी नेता एवम विधायक सभी 2 अक्टूबर पर गांव में रात्रि प्रवास कर ग्रामीणों को कोंग्रेस की विचारधारा के बारे में लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रहे है।इसी कार्यक्रम में कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने आज रात्रि न्याय पंचायत दौलतपुर के घोड़ेवाला,खंजरपुर के सुनहरा व इमली खेडा के मेहवड ,बेलड़ा में रात्रि प्रवास के दौरान कोंग्रेस की विचारधारा के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया ओर कहा कि कोंग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर प्रदेश व देश का विकास कर सकती है।उन्होंने कहा कि कोंग्रेस ने आजादी के जश्न में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ओर देश को आजाद कराने के साथ साथ देश की उन्नति व विकास को शीर्ष पर पहुंचाया है।