नगर पंचायत में कमीशन खोरी के चलते अपात्रों को मिल रहा पात्र लोगो का हक,,,,।

नगर पंचायत में कमीशन खोरी के चलते अपात्रों को मिल रहा पात्र लोगो का हक,,,,।

कमीशन खोरी के चलते अपात्रों को मिल रहा पात्र लोगो का हक,,,,।

नवसृजित नगर पंचायतो में शौचालयों/प्रधान मंत्री आवास योजना में हो रही सरकारी धन की बन्दरबांट,,,।
रुड़की
अनवर राणा
भारत सरकार के द्वारा निर्धन व गरीबी रेखा के उस परिवार की मदद के लिये जिसके परिवार के पास भारत के किसी कोने में पक्का मकान न हो उसको प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ देकर पक्का मकान देने का निर्णय लिया गया था।लेकिन जनपद हरिद्वार की लंढोरा नगर पंचायत के द्वारा आवास योजना में धन के बंदर बांट व जिन लोगो के पक्के मकान ही नही बल्कि दो दो तीन तीन मंजिल के मकान पहले से ही बने है उनको इस योजना से बगैर जांच कराये लाभान्वित करने का पर्दाफाश सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना में हुआ है।जिसकी जांच कराकर सम्बन्धित अधिकारियों व वार्ड सभासदों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराने की मांग इसरार पुत्र अख्तर निवासी लँढोरा नगर पंचायत मोहल्ला किला के द्वारा प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास उत्तराखण्ड व जिला अधिकारी हरिद्वार से की गई है।विडम्बना यह है कि जनपद हरिद्वार की अन्य नगर पंचायत में भी ऐसी धांधली कर कमीशन खोरी के चलते प्रधान मंत्री आवास योजना अपात्र लोगो को दी जा रही है ,जबकि चिन्हित लोगो व उनके परिवारों के पास पहले से ही अपने पक्के मकान है ओर पूर्व में भी ज्यादातर लोगों के परिवारों में इस तरह का सरकारी लाभ प्राप्त किया गया है।पिरान कलियर नगर पंचायत में तो प्रधानमंत्री आवास योजना सहित शौचालय वितरण में भारी धांधली के चलते काफी दिनों तक अध्यक्ष व सभासदों के विवाद के चलते चिन्हित व्यक्तियों को पैसा नही दिया जा सका था,अब जाकर जांच के नाम पर खानापूर्ति कर चिन्हित लोगो को आवास व शौचालयों का पैसा मुहैया कराने के लिये चेक वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है।बात पात्रता की कीजिये तो सिर्फ सभासद की पसंद ओर कमीशन खोरी ही ज्यादातर नगर पंचायत में मायने रख रही है ओर सरकारी धन का की बंदरबांट अपात्र लोगो मे की जा रही है ।अब लँढोरा नगर पंचायत के जागरूक नागरिकों ने धन की बर्बादी को लेकर शासन प्रशासन के सामने शिकायत कर जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है ओर नगर पंचायत कलियर में भी भारी पैमाने पर शौचालय निर्माण व आवास योजना में हुई धांधली अनियमितता की शिकायत करने का मन कुछ जागरूक लोग कर रहे है।अब देखना यह है कि नगर पंचायत लँढोरा व कलियर के अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष सरकारी धन की बर्बादी व अपात्र व्यक्तियों की गहनता से जांच कर पाते है या नही।

उत्तराखंड