नगर पंचायत कलियर वार्ड में पीएम आवास के 26 व शौचालय प्रोत्साहन निधि के 71 पात्र लोगो को किया लाभान्वित,,,।

नगर पंचायत कलियर वार्ड में पीएम आवास के 26 व शौचालय प्रोत्साहन निधि के 71 पात्र लोगो को किया लाभान्वित,,,।

नगर पंचायत कलियर वार्ड में पीएम आवास के 26 व शौचालय प्रोत्साहन निधि के 71 पात्र लोगो को किया लाभान्वित,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर नगर पंचायत के निर्धन गरीब लोगों को आवास व शौचालय के पात्र व्यक्तियों को हर वार्ड में लाभान्वित करने का कार्य नगर पंचायत एओ आर सी रावत व अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली के द्वारा किया जा रहा है।बुधवार को दोपहर में खुले मंच से नगर पंचायत के वार्ड नो0 3 के पात्र 26 लोगो को 20000 हजार के चेक व 71 लोगो को शौचालय प्रोत्साहन के चेक ईओ आरएस रावत व प्रतिनिधि सफक्कत अली ने वितरित किये।अधिशासी अधिकारी आरएस रावत ने बताया कि पूरे नगर पंचायत में 9 वार्ड के लिये इस वर्ष 262 पीएम आवास मंजूर किये गये है।जो पात्र लोग इस बार रह गये है उनको भी अगली क़िस्त में पक्का मकान से लाभान्वित किया जायेगा।इस मौके पर सभासद पति इस्तकर प्रधान,सभासद दानिश साबरी, गुलफाम साबरी, सभासद पति अकरम होटल वाले,सभासद पुत्र दिलशाद डॉक्टर,सभासद पति परवेज मलिक,सभासद गुलशद सिद्दीकी,नामित सदस्य श्यामसिंह आदि नगर पंचायत वासी मौजूद रहे।

उत्तराखंड