दरगाह बुलन्द दरवाजे पर सज्जादा गद्दीनशीन के द्वारा झंडा कुसाई की रस्म दुआ के साथ हुई अदा,,,कल होगी मेहदी डोरी की पहली रस्म,,,,।

दरगाह बुलन्द दरवाजे पर सज्जादा गद्दीनशीन के द्वारा झंडा कुसाई की रस्म दुआ के साथ हुई अदा,,,कल होगी मेहदी डोरी की पहली रस्म,,,,।

दरगाह बुलन्द दरवाजे पर सज्जादा गद्दीनशीन के द्वारा झंडा कुसाई की रस्म दुआ के साथ हुई अदा,,,कल होगी मेहदी डोरी की पहली रस्म,,,,।
रुड़की/कलियर
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के 753 वे उर्स को लेकर बरेली शरीफ से झंडा लेकर पहुंचे श्रद्धालुओ के सज्जादा गद्दीनशीन शाह मंजर एजाज अली शाह की सरपरस्ती में खत्म शरीफ के बाद झंडा कुसाई की रस्म सम्पन हुई।आज असर नमाज के बाद खत्म शरीफ का एहतमाम किया ओर झंडा लेकर आये सभी जायरीनों के लिये सज्जादा गद्दीनशीन द्वारा दुआएं खेर की गयी।इसके बाद परम्परा के अनुसार अक़ीददत व अदब के साथ साबरी झंडे को दरगाह शरीफ के बुलन्द दरवाजे पर फहराया गया।पूर्व में बरेली शरीफ से साबरी झंडे को पैदल यात्रा कर लाया जाता था लेकिन कोविड 19 के कारण दो वर्षों से संक्रमण न फैले उसको देखर अब हजारों की बजाय चंद लोग ही गाड़ियों में आकर झंडे को सज्जादा गद्दीनशी के द्वारा बुलन्द दरवाजे पर चढ़ाते है।कल मेंहदी डोरी की रस्म बाद नमाजे ईशा सज्जादा के पैतृक घर से दरगाह सबीरे पाक में अदा की जाएगी

उत्तराखंड