जिला अधिकारी के निर्देश पर होगी उर्स में लंगर की व्यवस्था,,,,जे एम अंशुल सिंह

जिला अधिकारी के निर्देश पर होगी उर्स में लंगर की व्यवस्था,,,,जे एम अंशुल सिंह

जिला अधिकारी के निर्देश पर होगी उर्स में लंगर की व्यवस्था,,,,जे एम अंशुल सिंह

उर्स 753 को लेकर हज हाउस सभागार में अधिकारियों की ली बैठक,स्थानीय विधायक हाजी फुरकान रहे सामिल,,,,।

रुड़की

अनवर राणा

ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह ने हज हाउस सभागार में ब्रहस्तपति वार को 753 वे उर्स से सम्बंधित सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की । बैठक में स्थानीय विधायक हाजी फुरकान अहमद सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने सभी विभागों को समय रहते व्यवस्था दरुस्त करने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि जहां पर अवैध अतिक्रमण है दुकानदार स्वयं हटाले अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी।विधायक द्वारा दिये गये सुझाव उर्स में लंगर व्यवस्था ओर उर्स ठेको के टेंडरिंग की बात पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जिला अधिकारी द्वारा निर्देश पर निर्णय लेने की बात कही।लंगर को अभी पूर्व पूर्व की भांति चलता रहने के निर्देश दिये।इस दौरान अपर उप जिला अधिकारी विजयनाथ शुक्ल, रूड़की सीओ विवेक कुमार, प्रशिक्षु सीओ नताशा सिंह,थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी,तहसीलदार शेखर वशिष्ट, नायब तहसीलदार सुरेश पाल सैनी, लेखपाल अनुज यादव,नगर पंचायत ईओ रमेश सिंह रावत,कार्येवाहक दरगाह प्रबन्धक सफीक अहमद,सुपरवाइजर इंतखाब आलम ,राव सारिक अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

उत्तराखंड