लंबे समय बाद जागी ड्रग्स विभाग टीम,रुड़की मेडिकल स्टोर स्वामियों में हड़कम्प,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
रुड़की शहर में अनगिनत मेडिकल स्टोर स्वामियों के कुछ ठिकानों पर नकली व नशीली दवाइयों का कारोबार चलाया जा रहा था।ऐसा नही पूर्व में भी ड्रग्स व पुलिस टीमो ने बड़े पैमाने पर नकली व नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ा है,ओर यहां से ही नकली दवाइयों का धंधा बड़े पैमाने पर आसपास के कस्बो में भी परोसा जाता है।यहां कुछ स्टोर स्वामी नकली व नशीली दवाइयों का जखीरा पड़ोसी राज्यो से लाकर फरोख्त करते है।रुड़की पहुंची ड्रग्स विभाग की टीम नकली दवाई बेचने वाले स्टोरों पर छापा मारकर पेंच टाइट किये,जहां पर नकली दवाइयों का बड़ा जखीरा भी मिलने की सूचना है ।कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इमली रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर को डेकोमेंट्री दिखाने को कहा लेकिन सम्बन्धित दवाइयों का को लेखाजोखा नही दिखा पाया।ड्रग्स इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह बताया कि पिछले काफी समय से नकली दवाई बेचने की शिकायत मिल रही ।शिकायत के मद्देनजर आज कई मेडिकल की जांच की कुछ दवाई अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।