दो लुटेरों ने घूमने निकली महिला के गले के लॉकेट पर किया हाथ साफ,एक मौके पर गिरफ्तार,,,।

दो लुटेरों ने घूमने निकली महिला के गले के लॉकेट पर किया हाथ साफ,एक मौके पर गिरफ्तार,,,।
रुड़की
अनवर राणा
रुड़की में चेन छीनकर भागने की घटनाओं में कमी आने का नाम नही ले रही है।ऐसा तब हो रहा है जब स्थानीय पुलिस लगातार चेन झपटने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भी भेज रही है।आज सुबह 5 बजे इंदिरा विहार कॉलोनी ,सुनहरा रोड रुड़की निवासी अंजली सैनी महिला घूमने के लिये निकली तो स्कुटी पर सवार दो युवकों ने महिला को पहले घुस्सा मारा ओर महिला भौचक्की हो गयी इतना कुछ समझ पाती तो पीछे बैठे लुटेरे ने महिला के गले मे पड़ा सोने का लॉकेट चेन सहित झपट्टा मार कर भागने लगा तो मौके पर आये लोगो के द्वारा एक युवक को मौके पर ही पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया है।दूसरा लुटेरा चेन व लॉकेट मारकर भागने में सफल रहा।घटना की रिपोर्ट गंगनहर कोतवाली में दे दी गयी।पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।

उत्तराखंड