काशीराम स्थल परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में उमड़ा जनसैलाब,हरिद्वार के बसपा नेताओ ने भारी जनसमूह के साथ की शिरकत,,,,।

काशीराम स्थल परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में उमड़ा जनसैलाब,हरिद्वार के बसपा नेताओ ने भारी जनसमूह के साथ की शिरकत,,,,।

काशीराम स्थल परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में उमड़ा जनसैलाब,हरिद्वार के बसपा नेताओ ने भारी जनसमूह के साथ की शिरकत,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
मान्यवर काशीराम के 9 अक्टूबर परिनिर्वाण दिवस पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इक्कठा हुवे भारी जनसमूह ने बसपा पार्टी की नेता बहन मायावती को आगामी चुनाव के लिये संजीवनी देने का काम किया है।जहां पूरे उत्तर प्रदेश ओर उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यो के बसपा नेताओ के समर्थक परिनिर्वाण स्थल में पहुंचे है ,वही जनपद हरिद्वार के कद्दावर नेता प्रदेश बसपा उपाध्यक्ष वरिष्ठ नेताओं पूर्व विधायक हाजी सहजाद व प्रदेश महामंत्री पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेन्द्र सिंह प्रभारी उत्तराखण्ड व ज्वालापुर विधान सभा के संयोजक मदनलाल ,खानपुर विधानसभा प्रभारी चो0 रविन्द्र सिंह पनियाला आदि लोगो के समर्थकों ने 8 अक्टूबर से ही लखनऊ कुच कर दिया था ओर अपने नेताओं का कद बढ़ाने का काम बसपा सुप्रीमो बहन मायावती की नजरों में किया है।

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड