विधायक संजय व प्रणव की ऑडियो वायरल को विधायक ने बताया विपक्षियों की साजिश,,,विधायक चैंपियन खानपुर

विधायक संजय व प्रणव की ऑडियो वायरल को विधायक ने बताया विपक्षियों की साजिश,,,विधायक चैंपियन खानपुर

विधायक संजय व प्रणव की ऑडियो वायरल को विधायक ने बताया विपक्षियों की साजिश,,,विधायक चैंपियन खानपुर
रुड़की
अनवर राणा
खानपुर विधान सभा क्षेत्र के धरनारत जे के टायर कम्पनी के कर्मियों के धरने पर पहुंचकर लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने हड़तालियों की धरना समाप्त करने की कोशिश पर खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने फोन मिलाकर अपने क्षेत्र,अपने वोटरों में इस तरह दखल देने को मना किया ओर संजय गुप्ता वहां से दबी जुबान से निकलने की बात कहकर निकल लिये।मामला तुल इसलिये पकड़ा की की किसी ने उक्त हुई वार्ता लाप का ऑडियो सोसियल मीडिया पर वायरल कर दिया।जिसपर आज खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने खेद प्रकट करते हुवे अपने भाइयों की वार्तालाप बताई और कहा कि संजय ओर प्रणव दो जिस्म एक जान है मैने 2012 व 2017 के चुनाव में संजय की मदद कर उसको चुनाव जिया है हमारी वार्ता ऐसी ही थी जैसे परिवार में बात होती है ।उन्होंने इस तरह की हरकत को अपने विपक्षियों की साजिश करार दिया।

उत्तराखंड