उर्स में लंगर की व्यवस्था पूर्व की भांति ही होगी,,,,।विधायक फुरकान
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दिया आस्वासन
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के उर्स में कई चीजों को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म होने पर स्थानीय विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कलियर उर्स की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उन्होंने उर्स के दौरान मस्त मलंगों में बंटने वाले लंगर के मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह से फोन पर वार्ता कर बताया कि हमेशा से चली आ रही चांद की 7 तारीख से लंगर उठाये जाने की परंपरा को इस बार भी जनहित में जारी रखा जाये।जिसपर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने विधायक को आश्वस्त कर कहाँ की बड़े होटलों के लिये जगह चिन्हित की जा रही है ओर लंगर की व्यवस्था पूर्व की भांति ही निभाई जाएगी।इस मौके पर वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता हाजी सईद हसन,सभासद नाजिम त्यागी,सुभाष सैनी,पीआरओ इसरार शरीफ,मास्टर सय्याद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।