आखिर किसकी शह पर रुड़की के रामनगर में बिना नक्शा पास कराये होता रहा निर्माण कार्य,,,।
रुड़की
अनवर राणा
रुड़की शहर के रामनगर में भवन स्वामियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि नोटिस जारी होने के बाद भी निर्माण कार्य जारी रखा जा रहा है। जानकारी मिलने पर जब एचआरडीए की एक टीम मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्यों को रुकवाया।
मामला है रामनगर में विवादित भूमि का है। उक्त भूमि पर बिना नक्शा पास करवाए निर्माण करवाया जा रहा था। वही बताया जा रहा है कि इससे पूर्व 2018 में तत्कालीन मेयर ने इस भूमि पर निर्माण करने वाले पर मुकदमा दर्ज करवाया था उनका आरोप था कि उक्त भूमि सरकारी है। एचआरडीए की टीम ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया है। एचआरडीए के जेई सुनील कुमार ने बताया कि बिना नख़्शा पास करवाये ही भवन का निर्माण करवाया जा रहा था जिसके लिए पहले नोटिस जारी किए गए थे लेकिन बावजूद निर्माण जारी रहा। उन्होंने बताया कि अब कम्पाउंडिंग करवाने के बाद ही निर्माण शुरू हो पायेगा।